(NRP) 18.01.2016
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना से भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने मीणा से अकलेरा में आरटीआई कार्यकर्ताओं पर हुए कथित हमले में हमलावरों का नेतृत्व करने के मामले में सात दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है. भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विधायक मीणा के खिलाफ प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर पर प्रदेश अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए उन्हें सात दिन में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है. सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय से जुड़ी टीम के सदस्यों पर जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. जवाबदेही यात्रा की ओर से दर्ज शिकायत में हमलावरों में मनोहर थाना विधायक कंवरलाल मीणा भी थे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीपीआई (एम) और पीयूसीएल सहित अनेक लोगों ने हमले की निंदा की है.