HIT * (News Rating Point) 30.05.2015
इस पूरे सप्ताह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर रहे. राहुल ने बुधवार को मोदी सरकार पर किसानों और मछुआरों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसान, मछुआरे और आदिवासी देश की आत्मा है. मोदी सरकार देश के कमजोर वर्गों को नजरअंदाज कर देश की आत्मा से खिलवाड़ कर रही है. केरल में मछुआरों का समुदाय केंद्र सरकार के मछली पकड़ने पर 47 दिनों के प्रतिबंध को 61 दिन बढ़ा देने के फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. एनएसयूआइ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से एक घंटे इकोनॉमी की क्लास ली. हालांकि इस पर भाजपा ने कडा पलटवार किया. इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने आइआइटी प्रकरण पर उन्होंने कहा कि मुक्त अभिव्यक्ति हमारा अधिकार है. हम असहमति और बहस को कुचलने की किसी भी कोशिश के खिलाफ लडेंगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)