[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-rahul-gandhi-congress-2/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 07.05.2016
दुकानों के आवंटन के जरिये पैसा कमाने की खबरों के चलते राहुल गांधी इस सप्ताह चर्चा में रहे. किरीट सोमैया ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया. ताजा आरोप में सोमैया ने गुड़ंगाव के मेट्रोपोलिटन मॉल में राहुल के नाम दुकानों पर सवाल उठाए हैं. किरीट ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2006 में मेट्रोपोलिटन मॉल में 2 प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दिखाया कि मैंने 70 लाख का लोन लिया है. 7 दिसंबर 2007 को आप कब्जा लेते हो और 13 दिसंबर को 2007 को आप एक एग्रीमेंट दाखिल करते हो. वही एमजीएफ के नामी बेनामी के साथ में, और वो उसको सालाना 60-70 लाख के किराए पर वापस दे देते हो. किरीट सोमैया ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. ताजा आरोप में सोमैया ने गुड़ंगाव के मेट्रोपोलिटन मॉल में राहुल के नाम दुकानों पर सवाल उठाए हैं. किरीट ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2006 में मेट्रोपोलिटन मॉल में 2 प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दिखाया कि मैंने 70 लाख का लोन लिया है. 7 दिसंबर 2007 को आप कब्जा लेते हो और 13 दिसंबर को 2007 को आप एक एग्रीमेंट दाखिल करते हो. वही एमजीएफ के नामी बेनामी के साथ में, और वो उसको सालाना 60-70 लाख के किराए पर वापस दे देते हो. इसके अलावा यूपी में एक विवादित पोस्टर की वजह से भी राहुल गांधी चर्चा में रहे. जिला कांग्रेस कमेटी व गांधी नेहरू युवा मंच पदाधिकारियों द्वारा लगाए गए पोस्टर से हड़कंप मच गया है. पोस्टर में कांग्रेसियों ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जनरक्षक (सिंघम) के रूप में प्रस्तुत किया है. उनके सामने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के साथ ही ओवैसी को हाथ जोड़े दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश को 27 साल से लूटने वालों हो जाओ सावधान, क्योकि अब हम ला रहे 2017 में सुशासन की सरकार, मिटेगा अत्याचार’.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=lvblg1B7f5E” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=FvD6abwCaWs” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=sS9r1ystGUU” width=”400″ height=”300″]