(News Rating Point) 01.07.2016
लखनऊ. पुलिस महकमे मे गुजरे दो वर्षो में बड़े पैमाने पर प्रोन्नति हुई है लेकिन गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) से अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पद पर जारी प्रोन्नति सूची में महकमे का नया कीर्तिमान बना है. जिन 21 डीएसपी को एएसपी पद पर प्रोन्नत किया गया है, उनमें 19 अफसर तो सीधी भर्ती के हैं लेकिन दो की भर्ती उपनिरीक्षक (दारोगा) के पद पर हुई थी. इनमें से एक हैं 2000 बैच के राजेश्वर सिंह, जो दारोगा से इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर से डीएसपी और अब डीएसपी से एएसपी पर पद पर प्रोन्नति पाये हैं. दैनिक जागरण ने लिखा कि प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा का कहना है कि प्रोन्नति की प्रक्रिया में आने वाली अड़चनों को दूर करते हुए लगातार सभी पदों पर प्रोन्नति दी गयी है। दारोगा से भर्ती होकर एएसपी पद तक पहुंचने वाले एटा निवासी राजेश्वर सिंह एमएससी, एलएलबी हैं. पीलीभीत में तैनात राजेश्वर सिंह 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त होंगे. इसके पहले कभी दारोगा से एएसपी बनने का अवसर किसी को नहीं मिला. विभागीय लोग बताते हैं कि 1988-89 में खेल कोटे से कुछ अफसरों को जरूर एएसपी पद पर प्रोन्नत किया गया था लेकिन कानूनी दांव-पेच में फिर निरस्त कर दिया गया.