Sartaj Singh BJP MP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 02.07.2016
मध्य प्रदेश में मंत्री सरताज सिंह इस सप्ताह मंत्री पद खोने की वजह से चर्चा में रहे. उन्हें उम्रदराज होने की वजह से इस्तीफा देना पड़ा. अखबारों ने लिखा कि पार्टी के भीतर से उभरे स्वरों के बाद पार्टी हाईकमान ने सहस्रबुद्धे और तोमर को विशेष संदेश लेकर गुरुवार की सुबह भोपाल भेजा. इन दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री चौहान सहित अन्य नेताओं से लगभग दो घंटे तक गहन मंथन किया. उसके बाद सहस्रबुद्धे ने उम्रदराज गृहमंत्री बाबूलाल गौर और लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह से मुलाकात की, दोनों से इस्तीफा देने को कहा गया. पार्टी हाईकमान के निर्देश पर दोनों नेताओं ने सख्त आपत्ति दर्ज कराई. सरताज सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि चुनाव उम्र नहीं, बल्कि उसकी सक्रियता जीत दिलाती है. आखिरकार सरताज सिंह और बाबू लाल गौर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. दोनों मंत्रियों ने पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर इस्तीफा देने की बात स्वीकारी है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here