HIT ** (News Rating Point) 28.11.2015
संसद के शीतकालीन सत्र में अपने भाषण की वजह से गृह मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा में रहे. टीवी चैनलों और अखबारों ने उनके भाषण को प्रमुखता दी. सोशल मीडिया पर भी राजनाथ सिंह के भाषण की चर्चा हुई. भाषण के जरिये असहिष्णुता मामले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को करारा जवाब दिया. संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद गुरुवार को लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि अपमान झेलने के बावजूद बाबा साहेब अंबेडकर देश में ही रहे, उन्होंने देश नहीं छोड़ा. भारत के मूल स्वभाव में ही लोकतंत्र है. संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपरोक्ष रूप से कथित ‘असहिष्णुता’ पर भी हमला बोल दिया. राजनाथ ने कहा, डा. अंबेडकर ने कहा था कि मेरा भी भारत में अपमान हुआ था. लेकिन बाबा साहेब ने कभी भारत छोड़ने की बात नहीं की. अपमान झेलने के बावजूद वे भारत में रहे. उन्होंने कहा कि अंबेडकर धर्मनिरपेक्षता को भारत का मूल स्वभाव मानते थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)