Rajnath Singh BJP

0

HIT ** (News Rating Point) 25.04.2015
बिहार, उत्तर प्रदेश के दौरों के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस सप्ताह काफी सक्रिय नज़र आये. साथ ही उनके बयानों को मीडिया ने जबरदस्त कवरेज दी.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. किसान केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और अन्य नीतियों के बारे में किसी के बहकावे में न आएं. सरकार किसानों के लिए पेंशन योजना पर विचार कर रही है. कांग्रेस की नीतियों से निराश किसानों का जीवन स्तर सुधारने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है.
अमर उजाला
आये दिन भाजपा नेताओं और मंत्रियों के विवादित और भेदभावपूर्ण बयानों की वजह से घिरी भाजपा की केंद्र सरकार के गृहमंत्री ने आज चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऐसे किसी भी बयान का समर्थन नहीं करेगी जो देश के लोगों के बीच भेदभाव पैदा करे. केरल से कांग्रेस सांसद एम.आई. शानवाज ने इस मामले को सदन में उठाया.
– Sanjeevni Today
लोकसभा में गत मंगलवार को कांग्रेस ने सत्तारूढ पार्टी और सरकार से जुड़े लोगों के हाल के विवादास्पद बयानों को लेकर सरकार पर निशाना साधा और इन बयानों को संविधान एवं शांति व्यवस्था के खिलाफ बताया जिसपर सरकार ने कहा कि वह जाति, धर्म, रंग, नस्ल के आधार पर विभेद की बात का समर्थन नहीं करती.
पंजाब केसरी
कानपुर में शुक्रवार को फसल बर्बादी से परेशान किसानों को सांत्वना देने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता बेकाबू हो गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ-साथ एनएसजी कमांडो के साथ भी धक्का-मुक्की भी की.
दैनिक भास्कर
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि वह जानबूझकर साम्प्रदायिक से जुड़े मामलों को संसद में उठाने की कोशिश कर रही है जिससे देश में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो.
देशबंधु
आम आदमी पार्टी की रैली में फांसी लगाकर जान देने वाले किसान गजेंद्र पर गुरुवार को संसद में बयान देने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए. अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान के लिए उन्हें झूठा करार दिया. गुरुवार शाम तक #LiarHomeMinister टि्वटर पर टॉप ट्रेन्डिंग टॉपिक में शामिल हो गया.
दैनिक भास्कर
देश में किसानों से जुड़े मौजूदा संकट को देखते हुए होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह प्रस्तावित नैशनल क्रॉप इनकम इंश्योरेंस स्कीम (एनसीआईआईएस) को जल्द शुरू करना चाहते हैं.
नवभारत टाइम्स
गजेंद्र की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ये कहकर खलबली मचा दी है कि गजेंद्र को उस रैली के दौरान उकसाया जा रहा था. वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे थे. पुलिस ने इस मामले को संभालने की कोशिश की.
दैनिक जागरण
आप की रैली में हुए गजेंद्र की मौत पर जहां संसद से सड़क तक बवाल मचा हुआ है वहीं आज एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. कुमार विश्वास ने कहा कि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने झूठ बोला है.
आईबीएन-7
लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या की समयबद्ध जांच का आदेश क्राइम ब्रांच को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह विपक्ष को किसान विरोधी नहीं कह रहे हैं लेकिन मिलजुल कर इस समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए.
बीबीसी
Union Home Minister Rajnath Singh today said that any kind of anti-India activities will not be tolerated on the country’s soil. He said this while addressing Kisan Mahapanchayat in his home district her
– The Economic Times
Union Home Minister Rajnath Singh made multiple trips to his home state Uttar Pradesh in the last fortnight to meet farmers and convince them about the positive aspects of the Land Acquisition Bill. Even on Sunday
– Daily Mail
Union Home Minister Rajnath Singh on Sunday congratulated Jammu and Kashmir Chief Minister Mufti Mohammad Sayeed for arresting separatist leader Masarat Alam for raising pro-Pakistani slogans and unfurling Pakistan’s flag.
– Kashmir Dispatch
Senior BJP leader Rajnath Singh today slammed Congress vice president Rahul Gandhi for “misleading” peasants at the Kisan Maha rally and made an appeal to the community to not get misguided by rumours spread against NDA government’s land acquisition ordinance and other policies.
– The Economic Times
Union home minister Rajnath Singh on Wednesday said the government is working for the protection of the minorities. The home minister, speaking in the Lok Sabha also offered to come out with a detailed statement on the number of communal incidents and attacks on places of worship under all regimes. – The Times of India

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को बिहार के दस जिलों में तूफान व ओला वृष्टि से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करने पूर्णिया पहुंचे. उसके बाद कोसी व मिथिलांचल इलाके के हवाई सर्वे के लिए निकले. उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं. हवाई सर्वे के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने बिहार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. ​​- प्रभात खबर
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार सरकार को भरोसा दिलाया है कि संकट की इस घड़ी में केन्द्र सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे अब तक के राहत कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि केन्द्र हरसंभव मदद को तैयार है ताकि तूफान पीड़ित जनता को इस विपदा से जल्दी से जल्दी उबारा जा सके.
हिंदुस्तान
बिहार के कोसी क्षेत्र में चक्रवाती तूफान से हुई तबाही देख गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ उन्होंने पूर्णिया, मधेपुरा सहित तूफान प्रभावित कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया.
नई दुनिया
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और आला अधिकारियों के साथ बैठक की.
एनडीटीवी
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बिहार सरकार की कोशिशों पर संतुष्टि जताई.
राजस्थान पत्रिका
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पूर्णिया में तूफान प्रभावित इलाकों को हवाई दौरा किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद सिंह, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी थे.
ईटीवी
कोसी और सीमांचल में आए तूफान के पीडि़तों को राहत मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता से उनके कट्टर राजनीतिक विरोधी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके मुरीद हो गए हैं. 61 लोगों की जान और सैकड़ों करोड़ रुपये के माल का नुकसान करने वाले इस तूफान में तत्काल मदद के लिए नीतीश ने मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा किया है.
दैनिक जागरण
“We are fully behind the affected people in this hour of crisis,” Union Home Minister Rajnath Singh said after conducting an aerial survey of North Bihar districts affected by the nor’wester.
– Daily News & Analysis
We will provide all necessary help to the state government,” Singh, who was accompanied by Bihar Chief Minister Nitish Kumar, Union Ministers Ravi Shankar Prasad and Radha Mohan Singh and former Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi, said.

​- Tribune

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here