नीलमणि सेन डेका के स्मृति और प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी पर हंगामा

0

(NRP) 28.12.2015

असम कांग्रेस की चुनाव कमेटी के उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री व धर्मपुर के विधायक नीलमणि सेन डेका ने रविवार को नलबांड़ी की एक जनसभा में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी पर हंगामा हो गया. भाजपा महासचिव राम माधव कड़ी प्रतिक्रिया दी तो असम भाजपा के अध्यक्ष सर्वानंद सोनोवाल कहा कि वह उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएँगे. नीलमणि के इस बयान के विरोध में नलबाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका. बाद में नीलमणि ने बयान पर सफाई दी और बयान वापस लेने को कहा.

दरअसल डेका ने नलबांड़ी की एक जनसभा में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध एक बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. असम के पूर्व कृषि मंत्री नीलमणि सेन डेका अभद्र टिप्पणी पर भाजपा महासचिव राम माधव कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने डेका की टिप्पणी को ‘शर्मनाक बयान’ करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘क्या एक महिला के नेतृत्व वाला कांग्रेस प्रबंधन उनका बचाव कर रहा है ?’ केंद्रीय खेल मंत्री और असम भाजपा के अध्यक्ष सर्वानंद सोनोवाल ने टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा जल्द ही उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेगी.​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here