FLOP **** (News Rating Point) 02.07.2016
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा चर्चा में हैं. एक वायरल हुए ऑडियो क्लिप में कथित रूप से मंत्री राममूर्ति वर्मा अंबेडकर नगर के इब्राहिमपुर थाने में तैनात दरोगा संजय यति को गाली दे रहे हैं. दरोगा संजय यति ने उन्हें गाली न देने के लिए कहते हैं. इस पर मंत्री दरोगा को देख लेने की धमकी देते हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=V6tivM-6y4k” width=”400″ height=”300″]