Ravindra Chavan BJP Maharashtra Dombivli

0

FLOP **** (News Rating Point) 25.06.2016
महाराष्ट्र बीजेपी के डोंबिवली से विधायक रवींद्र चव्हाण दलितों की तुलना सूअर से करने की वजह से चर्चा में रहे. विपक्षी पार्टियों समेत दलित संगठनों ने माफी मांगने को कहा है. रवींद्र चव्हाण ने कहा, ‘अब्राहम लिंकन (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति) अपने सहकर्मियों के साथ जा रहे थे. इस बातचीत के दौरान उन्होंने गटर में सूअर के एक बच्चे को देखा और अपनी कार रोक दी. उन्होंने उसे बचाया और एक सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया. इसके बाद वह फिर से यात्रा करने लगे.’ बीजेपी विधायक ने आगे कहा, ‘बातचीत फिर से शुरू हो गई. उनके दोस्तों से पूछा कि सूअर के उस बच्चे को बचाने के पीछे उनका क्या स्वार्थ था. लिंकन ने कहा कि जब मैं 14 घंटों तक काम करता रहूंगा, तब सूअर के इस बच्चे का ख्याल मेरे दिमाग में आएगा और मुझे उसके घायल होने की चिंता सताएगी. इस कारण मेरा काम बाधित होगा. इसी से बचने के लिए मैंने इस बच्चे को बचाया.’ डोंबिवली के बीजेपी विधायक रविंद्र चव्हाण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह ‘‘दलितों के उत्थान’’ की बात करते हुए उनकी सूअरों से तुलना करते दिख रहे हैं. यह मामला कुछ दिनों पहले का है, जब विधायक रविंद्र चव्हाण मुंबई के कल्याण में एक कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान चव्हाण ने अब्राहम लिंकन का उदाहरण देते हुए एक कहानी सुनाई

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=dV3-49whRp8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=r9N2Ibh58JY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=985EekiO8mc” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here