HIT * (News Rating Point) 27.06.2015
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद के सवाल पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बचाव में खड़ी सरकार और भाजपा की मुसीबत पार्टी के ही एक सांसद ने बढ़ा दी. आरा के सांसद और पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने ललित मोदी को भगोड़ा बताते हुए कहा है कि उनकी मदद करना अपराध है. सिंह ने सुषमा और वसुंधरा का नाम लिए बगैर ऐसे समय में यह बयान दिया है, जब न केवल इस मामले में विपक्ष के हमले की धार कम हुई है, बल्कि सरकार और पार्टी खुलकर दोनों के बचाव में उतरी हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी में ही एक धड़ा इस मुद्दे की आग को ठंडा नहीं होने देना चाहता. सिंह की टिप्पणी पर पार्टी और सरकार ने चुप्पी साध ली है. जबकि बैठे बिठाए नया मुद्दा मिल जाने से उत्साहित कांग्रेस ने फिर से इस मामले को तूल देते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला.
RK Singh BJP Bihar
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)