(NRP) 08.02.2016
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र गाजीपुर और मिर्जापुर के टिकट की घोषणा समाजवादी पार्टी की ओर से कर दी गयी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की ओर से जारी विज्ञप्ति की मुताबिक़ सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गाजीपुर से डॉ. सानंद कुमार सिंह और मिर्जापुर-सोनभद्र सीट से भदोही की रामलली मिश्र को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इससे पहले 31 प्रत्याशियों की घोषणा समाजवादी पहले ही कर चुकी है.