FLOP **** (News Rating Point) 28.11.2015
मोदी कैबिनेट में कृषि राज्य मंत्री और भाजपा नेता संजीव बालियान पर अपने पद का इस्तेमाल करते हुए अपनी ‘कथित भतीजी’ मोनिका को कुछ निजी कंपनियों के जरिये लाभ पहुंचाने के आरोप के चलते खबरों में आये. इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा कि बालियान के कार्यालय से कुछ कंपनियों को एक पत्र जारी किया गया. इस पत्र में मोनिका बालियान के जल्द लांच होने वाले एक मोबाइल ऐप के लिए फंड जुटाने की बात कही गई. इस मेल में मोनिका को संजीव बालियान की भतीजी बताया गया. बालियान के कार्यालय से जारी हुए इस मेल में उन कंपनियों से इस ऐप के लिए फंड एकत्रित करने के लिए कहा गया था. इसके लिए उन कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात का समय मांगा गया. इन कंपनियों को यह मेल भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कार्यालय के ऑफिशियल मेल से भेजा गया. इन कंपनियों को भेजे गए मेल में कहा गया कि मोनिका बालियान, जो कि संजीव बालियान की भतीजी हैं तो वह एक ऐप लांच करना चाहती हैं. इस ऐप को लांच के लिए कुछ फंड की जरूरत होगी. मोनिका चाहती हैं कि इस बारे में आप सब से बातचीत की जाए. मेल में उन कंपनियों की प्रतिनिधियों से मोनिका से मिलने का अनुरोध किया गया था. यह मेल इस केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के कार्यालय से संदीप अरोड़ा ने भेजा था. संदीप अरोड़ा ही इस ऑफिस के लिए भेजे जाने वाले मेल के लिए अधिकृत हैं. जब उनसे इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई मेल नहीं किया है. जरूर कहीं पर कुछ मिस कम्युनिकेशन हुआ है. बालियान ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया. लेकिन ये खबर चर्चा का विषय बनी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)