Satish Malviya BJP MP

0

FLOP **** (News Rating Point) 29.08.2015
नेताओं की आपस की मारपीट सड़क पर आने के चलते घट्टिया विधायक सतीश मालवीय चर्चा में रहे. विधायक आैर भाजपा के इंदौर के पूर्व नगर महामंत्री भंवर सिंह चौधरी नगर निगम चुनाव की रंजिश को लेकर समर्थकों सहित फ्रीगंज में आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ा कि विधायक के समर्थकों ने अपनी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को सरेराह जमकर पीटा. इस दौरान गुस्साए समर्थकों ने उन्हें  हाॅकी, लट्ठ और फावड़े से भी पीटा. इस बवाल में विधायक मालवीय के समर्थक व घट्टिया जनपद उपाध्यक्ष हाकम सिंह पटेल आैर गणेश पटेल घायल हो गए. विवाद के बीच गोलियां भी चली. इसके बाद पुलिस ने भंवरसिंह चौधरी की शिकायत पर सतीश मालवीय, हाकमसिंह पटेल, गणेश पटेल व उनके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 307, 323, 506, 147 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. फिर पुलिस ने भंवरसिंह चौधरी, उसके भाई राजेश चौधरी सहित कुछ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=s4eJarcvrzM” width=”400″ height=”300″]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here