FLOP *** (News Rating Point) 06.06.2015
दिल्ली सरकार का एक और मंत्री विवादों के घेरे में रहा. इस सप्ताह आईएएस अधिकारी शकुंतला गैमलिन को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाने पर छिड़े विवाद के 15 दिन बाद उनका और ‘आप’ सरकार में उद्योग मंत्री का टकराव सामने आया है. गैमलिन ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर कहा है कि उद्योग मंत्री सत्येन्द्र जैन औद्योगिक भूखंडों को फ्रीहोल्ड कराने के लिए दबाव डाल रहे थे. वहीं, जैन ने आरोप को सरासर बेबुनियाद बताया है. मई के दूसरे सप्ताह में लिखे पत्र में गैमलिन ने आरोप लगाया कि उद्योग मंत्री उन पर बवाना औद्योगिक क्षेत्र की जमीन फ्रीहोल्ड करने का प्रस्ताव पेश करने का दबाव बना रहे थे. ताकि इस पर मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जा सके. ऐसा तब है जब यह बात उन्हें बता दी गई है कि यह भूमि दिल्ली सरकार के तहत नहीं आती है और इसके कानूनी नतीजे हो सकते हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)