FLOP *** (News Rating Point) 05.09.2015
सपा विधायक और पूर्व मंत्री शाकिर अली ने रविवार को देवरिया में महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिया. मडुआडीह पुलिस चौकी फूंकने के मामले में महिलाओं से पुलिस दुर्व्यवहार पर सवाल किया तो उन्होंने उनके खिलाफ भद्दी टिप्पणी कर दी. इससे बवाल मच गया. दरअसल जब पत्रकारों ने शाकिर अली से देवरिया में पुलिस चौकी फूंके जाने के मामले में सवाल किया तो विधायक ने कहा कि महिलाएं अगर पुलिस चौकी फूकेंगी तो क्या हम उनका चुम्मा लेंगे. दरअसल देवरिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई ना होने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया था. गुस्साई भीड़ ने मंडुआडीह पुलिस चौकी में आग लगा दी थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)