(NRP) 18.01.2016
शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार उनकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधने की वजह से है. कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा, ‘अपने ‘दिल की बात’ कहने की वजह से ही मैं दूसरे राजनेताओं से अलग हूं, पर यह आदत कभी-कभी मेरे लिए बहुत महंगी साबित हो जाती है. मैं ‘मन की बात’ नहीं करता हूं, यह कोई और करता है. मैं ‘दिल की बात’ करता हूं. जो मैं महसूस करता हूं, वही कहता हूं. कभी-कभी बहुत भावुक हो जाता हूं और फिर बाद में महसूस करता हूं कि मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं.’ रविवार को एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न ने कहा कि जीवन में एक समय ऐसा आया था जब मैंने राजनीति छोड़ने का मन बना लिया था, पर उस समय मेरे मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी ने मुझे ऐसा न करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राजनीति में लोग पहले आपको नजरअंदाज करेंगे. फिर आपका मजाक उड़ाएंगे, फिर आपसे लड़ेंगे और तब आप उनसे जीत जाएंगे.