एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में बाहरी के मुद्दे पर नीतीश और लालू को घेर रहे थे, तो दूसरी ओर उनके सांसद ही भाजपा के स्थानीय नेता पर बाहरी बनाने का आरोप लगा रहे थे. बिहारी बाबू के नाम से मशहूर भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक के बाद एक ट्वीट कर भाजपा को काफी दिनों से असहज बनाए हुए हैं. सिन्हा ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कुछ स्थानीय नेताओं ने नेतृत्व को कैसे भड़का दिया कि उन्हें प्रचार से बाहर रहना पड़ रहा है. अभिनेता ने अपनी बात को शायराना अंदाज में लिखा है कि मुहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपने दोस्तों, चाहने वालों, समर्थकों को बताना चाहता हूं कि मैं अपनी इच्छा से चुनाव प्रचार से अलग नहीं हुआ हूं.’ इसके अलावा उन्होंने इंडिया न्यूज़ से एक इंटरव्यू में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव की सरकार बनने के बाद जंगलराज पार्ट-2 नहीं आएगा और बीजेपी को जंगलराज की बात करने के बदले मुद्दों पर बात करनी चाहिए क्योंकि जंगलराज कहने का मतलब नीतीश और लालू का साथ दे रहे लोगों को जंगली कहना भी है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)