समान नागरिक संहिता की बात कर शिवपाल यादव चर्चा में

0

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष शिवपाल यादव जल्‍द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, यूपी के राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन जिस तरह से अखबार और चैनलों पर शिवपाल यादव छाए, लग रहा है कि वह अपनी मंज़िल बीजेपी तक पहुंच जाएंगे।
अब शिवपाल यादव ने समान नागरिक संहिता लागू करने की वकालत की है। उनका कहना है कि राम मनोहर लोहिया ने तो 1967 के चुनाव में इसे मुद्दा भी बनाया था। शिवपाल ने इसके लिए पूरे देश में आंदोलन चलाने का ऐलान किया है। लखनऊ में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित एक सेमिनार में शिवपाल यादव ने कहा कि अब समान नागरिक संहिता लागू करने का सही समय आ गया है। भीमराव आंबेडकर और लोहिया दोनों ने समाजवाद की खुलकर पैरवी की थी। साथ ही संविधान सभा में समान नागरिक संहिता की वकालत भी की थी। शिवपाल यादव अपने भतीजे और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले शिवपाल ने सीएम योग आदित्‍यनाथ से मुलाकात की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here