[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Smriti_Irani” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ***** (News Rating Point) 09.07.2016
मोदी सरकार के चेहरे के सबसे बड़े बदलाव के तौर पर स्मृति इरानी से मानव संसाधन मंत्रालय छीना जाना माना जा रहा है. पीएम मोदी की कैबिनेट के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरों में से एक माने जाने वाली पूर्व एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी का विभाग बदलकर कपड़ा मंत्री बना दिया गया हैं. अखबारों लिखा कि केंद्र सरकार में मिनिस्टर बनने के साथ ही अक्सर विवादों से जुड़ी रही है. दैनिक भास्कर ने उनसे जुड़े हाल की कुछ टॉप कॉन्ट्रोवर्सीज जो उनसे मंत्रालय के छिनने की वजह माने जा रहे हैं. स्मृति पर चुनावी एफिडेविट में अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को लेकर गलत और भ्रामक इंफॉर्मेशन देने का आरोप है. ईरानी ने 2004 के लोकसभा चुनाव में दिए एफिडेविट में खुद को डीयू के स्कूल ऑफ कॉरेस्पांडेंस से 1996 बैच का बी.ए. ग्रैजुएट बताया था. इसके बाद 2011 में राज्यसभा में नोमिनेशन के लिए दिए गए एफिडेविट में उन्होंने खुद को डीयू के स्कूल ऑफ कॉरसपोंडेंस से बी.कॉम प्रथम बताया था. लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए दाखिल अपने तीसरे एफिडेविट में ईरानी ने बताया कि डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से बी.कॉम प्रथम किया था. इस मुद्दे पर स्मृति ईरानी के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसके अलावा अगस्त 2014 में स्मृति ने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में खुद के पास अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी की डिग्री होने का भी दावा किया था.
हालांकि, बाद में उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने येल के एक सर्टिफिकेट कोर्स में हिस्सा लिया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=MqRpuUJv_SU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=D85nqmWqV7M” width=”400″ height=”300″]