Snehal Ambekar Shiv Sena

0

FLOP * (News Rating Point) 25.07.2015
इस सप्ताह मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता स्नेहल अंबेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से करने की वजह से चर्चा में रहीं. समाचार-पत्र ‘ऑफ्टरनून डिस्पैच एंड कुरियर’ को दिए इंटरव्यू में 43 साल के स्नेहल ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के खुद पर भरोसा कर काम करने के तरीके की प्रशंसक हूं. लेकिन कई मायनों में उनके कामकाज का तरीका मुझे जर्मन तानाशाह हिटलर के जैसा लगता है. पहली बार मेयर बनीं स्नेहल ने कहा कि जब शक्ति किसी एक व्यक्ति के हाथ में हो तो ऐसा होना स्वाभाविक है. मुंबई महानगर की सातवीं महिला मेयर और पहली दलित मेयर के रूप में सितंबर 2014 में निर्वाचित हुईं स्नेहल अपने वाहन में लाल बत्ती लगाने की मांग को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. जीवन बीमा निगम की पूर्व अधिकारी स्नेहल का कहना है कि उनका पद मुख्यमंत्री के समान है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पास लाल बत्ती है तो शहर के लिहाज से मेयर का पद भी उन्हीं के समान है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here