Somnath Bharti AAP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 03.10.2015
सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने और फटकार के बाद आखिरकार पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने  इस सोमवार रात करीब दस बजे द्वारका नॉर्थ थाने में सरेंडर कर दिया. वह पंजाब नंबर की सफेद कार में अपने वकील के साथ थाने पहुंचे. मीडियाकर्मी सोमनाथ से सवाल पूछती रही, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. कार के अंदर से संविधान की किताब दिखाते रहे. हाईकोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद से पुलिस की टीम लगातार सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में उनकी तलाश कर रही थी. सोमवार को जब सोमनाथ भारती को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली और कहा कि पहले गिरफ्तारी दो उसके बाद सुनवाई होगी. तब मजबूर होकर उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here