FLOP *** (News Rating Point) 13.06.2015
जितेंद्र सिंह तोमर के विवाद के बीच अब दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती नई मुश्किल में फंसते जा रहे हैं. इस सप्ताह भारती की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और बदसलूकी के आरोप लगाए हैं. दिल्ली महिला आयोग ने भारती को नोटिस जारी कर 26 जून को आयोग के सामने पेश होने को कहा है. इसके बाद आप विधायक सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका ने बृहस्पतिवार को अपने पति के खिलाफ द्वारका साउथ थाने में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई. लिपिका ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, धोखाधड़ी, जालसाजी, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना व कुत्ते से कटवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. उनकी शिकायत महिला अपराध शाखा को भेज दी गई है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)