SS Ahluwalia BJP

0

HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
एसएस अहलूवालिया कृषि एवं किसान कल्याण, संसदीय कार्य मंत्रालय के राज्यमंत्री होंगे. सुरेंद्रजीत सिंह (एसएस) अहूलवालिया इस समय पश्‍चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से बीजेपी सांसद हैं. इससे पहले वे कई बार उच्‍च सदन यानी राज्‍यसभा के सांसद चुने जा चुके हैं. 64 वर्षीय एसएस ने अपनी सियासत की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जन्‍मे एसएस अहलूवालिया बीएससी और लॉ डिग्रीधारी हैं. अहलूवालिया पीवी नरसिम्‍हाराव के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं. बहरहाल, कांग्रेस से मोहभंग हाने के बाद अहलूवालिया बीजेपी से जुड़ गए. बीजेपी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष अहलूवालिया संसद की कई समितियों में सदस्‍य रहे हैं. वर्ष 2012 तक अहलूवालिया बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद और उच्‍च सदन में पार्टी के उपनेता थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q4wVIhWGfCU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZjI0jcdWPeI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here