(News Rating Point) 21.04.2016
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए शासन ने गुरुवार को 30 आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस फेरबदल में सुधेश कुमार ओझा को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक बनाया गया है. यह पद तत्कालीन सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन को गोंडा का जिलाधिकारी बना दिए जाने के कारण काफी समय से खाली था. सुधेश अभी तक वित्त विभाग में विशेष सचिव थे. उत्तर प्रदेश अब चुनाव की तरफ बढ़ चुका है. इस स्थिति में ऐसे अधिकारी की जरूरत थी, जो कि व्यवहार कुशल हो, साथ ही प्रशासनिक सूझ-बूझ भी रखता हो. सुदेश कुमार की लोकप्रिय अफसरों में गिनती होती है. साथ ही मीडिया से सौहार्दपूर्ण संबंध के लिए पहचाने जाते हैं.