[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Swami_Prasad_Maurya” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 23.07.2016
पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने रविवार को अपनी नई पार्टी ‘बहुजन लोकतांत्रिक मंच’ का गठन कर दिया. उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव की फुल प्रूफ तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. स्वामी प्रसाद मौर्या ने मीडिया के सामने बताया कि वह आगामी 22 जुलाई को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में बड़ी रैली के साथ मिशन 2017 की शुरुआत करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि रैली में बसपा के कई नए चेहरे भी दिखाई देंगे. स्वामी 5 बार मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या ने मीडिया से मुखातिब हुए कहा वह यूपी फतह के लिए सभी मंडलों में जाकर सभाएं करेंगे और जनता से मिलकर समीक्षा करेंगे. स्वामी ने जहां मायावती को भ्रष्टाचार की देवी करार दिया, वहीं ये भी कहा था कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों और कांशीराम के विचारों की हत्या हो रही है. इतना ही नहीं स्वामी ने माया पर अारोप लगाते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से कांशीराम ने बीएसपी का गठन किया था उन्हीं की उत्तराधिकारी नीलाम कर रही हैं. जिस मिशन को कांशीराम बढ़ाते रहे, आज माया उनके विचारों की हत्या कर रही है. स्वामी ने माया पर हमला बोलते हुए कहा की मेरे इस्तीफे के बाद माया ने कहा स्वामी गद्दार है. सही मायने में गद्दार कौन है माया अपने दामन में झांककर देखें, आप तो महागद्दार की नानी हैं जिन्होंने बाबा साहेब के मिशन को बेचा है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)