Swami Prasad Maurya UP Kushinagar Padrauna

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Swami_Prasad_Maurya” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT ***** (News Rating Point) 25.06.2016
बीएसपी के वफादार माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा देने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती टिकटों की नीलामी कर रही हैं. वह डॉ. अंबेडकर, काशीराम के विचारों की हत्या कर रही हैं. मौर्य के बसपा का दामन छोड़ने के बाद उनके सपा में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं और यहां तक कहा गया कि उन्हें प्रदेश मंत्रिमंडल में भी जगह मिल सकती है. अखिलेश ने कहा, ‘स्वामी प्रसाद मजबूत नेता है. पर वो गलत दल में थे.’ शिवपाल यादव और आज़म खां की इस्तीफे के बाद मौर्य से मुलाक़ात भी हुई. लेकिन अचानक सपा को गुंडों की पार्टी बताकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये अहसास करा दिया कि वहां उनकी अब तक बात नहीं बनी. उनके इस्तीफा देने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. 2017 के चुनावों को देखते हुए उनके इस निर्णय को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वह दलितों के बड़े नेता माने जाते हैं. हालांकि मायावती का कहना है कि अगर वह पार्टी नहीं छोड़ते तो हम निकाल देते. स्वामी प्रसाद मौर्य इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. एक समय उन्हें बसपा सुप्रीमो मायावती के खास सिपहसालारों में शुमार किया जाता था और वे यूपी की मायावती सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं. यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा की हार के बाद मायावती के साथ मौर्य  के संबंधों में खटास आती गई.  विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने मौर्य को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था. उनकी जगह रामअचल राजभर को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=pSQuU9gQ3xM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wOTWrYJK2iA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Nuyb7nDdYpM” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here