Tej Narayan Pandey Pawan Pandey Samajwadi Party

0

HIT **** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में अयोध्या से विधायक 34 साल के तेज नारायण पाण्डेय ऊर्फ पवन पाण्डेय को वन विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया है. अयोध्या निवासी पवन लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में एमए हैं. वर्ष 2004 में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रहे. फरवरी, 2013 में अखिलेश सरकार में मनोरंजन कर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी मिली, मगर खराब परफाॅर्मेंस के कारण जून 2014 में इस्तीफा देना पड़ा. सपा नेतृत्व ने एक बार फिर भरोसा जताया है. एक बार बर्खास्तगी के बाद पवन पांडेय की वापसी की कई वजहें बनीं. पहला, 2017 का चुनाव और उनका अयोध्या जैसे क्षेत्र से विधायक होना. यह संदेश देना जरूरी हो गया था कि अयोध्या तो सपा की ही है. दूसरा, पवन पांडेय मुख्यमंत्री अखिलेश की निजी टीम के सदस्य माने जाते हैं. तीसरा, वे ब्राह्मण हैं जिससे जातीय समीकरण भी फिट बैठता है. पवन के मंत्रिपरिषद से हटने के बाद देवीपाटन और बस्ती तक ब्राह्मणों की भागीदारी कैबिनेट से खत्म हो गई थी. इन क्षेत्रों से पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को भरपूर समर्थन मिला था, जिसमें ब्राह्मणों की अच्छी भूमिका मानी गई थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here