FLOP *** (News Rating Point) 03.10.2015
भाजपा सांसद विजय गोयल ने राष्ट्रपिता के जन्मदिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए गुरुवार को दोनों को ‘साबरमती के संत’ बताया. गोयल ने अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय के सामने मौजूद अपने निवास पर महात्मा गांधी के साथ पीएम मोदी के फोटो वाली होर्डिंग लगाई. इनमें लिखा गया है, ‘दे दी दुनिया में पहचान नई, ऊंचा किया भाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.’ यह पंक्तियां 1954 में आई फिल्म ‘जागृति’ के इस गीत से मेल खाती हैं.. दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.’ बैनर में गीत की मूल पंक्तियों का इस्तेमाल भी किया गया है. पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करने वाली इन होर्डिंग पर कांग्रेस, जदयू और आप की ओर से भाजपा को कड़ी प्रतिक्रियाओं सामना करना पड़ रहा है.
भाजपा सांसद विजय गोयल ने राष्ट्रपिता के जन्मदिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए गुरुवार को दोनों को ‘साबरमती के संत’ बताया. गोयल ने अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय के सामने मौजूद अपने निवास पर महात्मा गांधी के साथ पीएम मोदी के फोटो वाली होर्डिंग लगाई. इनमें लिखा गया है, ‘दे दी दुनिया में पहचान नई, ऊंचा किया भाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.’ यह पंक्तियां 1954 में आई फिल्म ‘जागृति’ के इस गीत से मेल खाती हैं.. दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.’ बैनर में गीत की मूल पंक्तियों का इस्तेमाल भी किया गया है. पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करने वाली इन होर्डिंग पर कांग्रेस, जदयू और आप की ओर से भाजपा को कड़ी प्रतिक्रियाओं सामना करना पड़ रहा है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)