Vinay Varma Congress Bihar Narkatiaganj

0

FLOP *** (News Rating Point) 30.04.2016
स्टिंग आपरेशन में अपने अतिथियों को शराब पीने का निमंत्रण देकर बिहार में पूर्णशराबबंदी के लिए सदन में शपथ लेने वाले कांग्रेस विधायक विनय वर्मा की समस्या बढ़ती नज़र आयी. एक समाचार चैनल द्वारा पटना के एक बड़े होटल में किए गए उक्त स्टिंग ऑपरेशन में वर्मा को अपने अतिथियों को शराब पीने का निमंत्रण देते हुए यह कहते हुए दिखाया गया था उनके पास कई ब्रांड की शराब है. गत 30 मार्च को बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर एक विधेयक पारित किए जाने के समय वर्मा ने अन्य विधायकों के साथ शराब न पीने और दूसरों को इसका सेवन न करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली थी. गत 5 अप्रैल को बिहार सरकार ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया था. पश्चिमी चंपारण जिला के नरकटियागंज से कांग्रेस विधायक विनय वर्मा आज हिरासत में लिए जाने के पूर्व शिकारपुर थाना परिसर से अपने समर्थकों के सहयोग से वाहन पर सवार होकर फरार हो गए. अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि विधायक शिकारपुर थाना उक्त स्टिंग आपरेशन मामले में अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनके आवेदन पर विचार किया जा रहा था तभी उनके समर्थकों ने आगे उत्पन्न होने वाली समस्या की आशंका के मद्देनजर तथा विधायक को भागने में मदद करने के लिए उक्त थाना परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. अमन ने बताया कि विधायक के शिकारपुर थाना से फरार होने पर पुलिस और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=rRQvdeZUALk” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here