FLOP *** (News Rating Point) 06.06.2015
फर्जी डिग्री मामले में आप नेताओं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. फर्जीवाड़े में कानून मंत्री का पद गंवाने वाले जितेंद्र तोमर के बाद करोलबाग से आप विधायक विशेष रवि के चुनावी हलफनामे में बताई गई बीकॉम की डिग्री पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अखबारों ने लिखा कि यह मामला उछला तो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में विधायक विशेष रवि की डिग्री के बारे में जानकारी ली गई. मौखिक शिकायत पर शुक्रवार को विवि प्रशासन ने गोपनीय विभाग से रिकॉर्ड चेक कराया. इसमें वर्ष-2008 में विशेष रवि नाम का कोई भी छात्र नहीं मिला.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)