[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Vitthal_Radadiya” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
(News Rating Point) 28.03.2016
गुजरात के पोरबंदर से बीजेपी सांसद विठ्ठल रडाडिया एक बार फिर विवादों में हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक बुजुर्ग को लात मारते दिख रहे हैं. इस खबर को अखबारों और चैनलों ने भी प्रमुखता से उठाया है. एक वीडियो में वे बुजुर्ग को कई बार लात मारते नजर आते हैं. वीडियो से पता चलता है कि यह घटना किसी धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हुई, जहां कई अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे. हालांकि, रडाडिया ने लात मारने से इनकार कर दिया. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि पीडि़त शख्स अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहा था और उन्होंने बस उसे वहां से जाने के लिए कहा था.
विठ्ठल पहले भी विवादों में रहे हैं. अक्टूबर 2012 में एक टोल बूथ पर कर्मचारियों से भिड़ने और बंदूक हवा में लहराने के मामले में भी उनका नाम आया था. उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. उस वक्त वे कांग्रेस के सांसद थे. इस घटना के लिए उन के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. टोल प्लाजा मैनेजर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, सांसद के ड्राइवर ने टोल प्लाजा कर्मचारी से कहा था कि एमपी खुद गाड़ी में हैं, इसलिए वे 80 रुपए टैक्स नहीं चुकाएंगे. जह स्टाफ ने आईडी कार्ड मांगा तो ड्राइवर ने उसे कलर फोटोकॉपी दिखाई. टोल बूथ के स्टाफ ने ओरिजिनल की मांग की, जिसके बाद सांसद भड़क गए. इसके बाद ही वे बंदूक लेकर गाड़ी से उतरे. बंदूक से उन्होंने टोल प्लाजा की खिड़की पर वार भी किया.
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=1CeRF3EvhaU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=VfewWOn5qtM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=LnP0HpzkUjk” width=”400″ height=”300″]