पत्नी ने चरखी संभाली, डिप्टी सीएम ने पतंग, दो पेंच काटे, चर्चा

0

एनआरपी डेस्क
लखनऊ। मशहूर तो वह सियासत में ऊंची पतंग उड़ाने के लिए हैं लेकिन मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के आसमान में पतंगों के पेंच काटकर अपनी पतंगबाजी के हुनर को दिखाया। उन्होंने दीपावली के अगले दिन जमघट के मौके पर पतंग उड़ाई। उनके पतंगबाजी के दौरान उनकी चरखी की जिम्मेदारी उनकी पत्नी नम्रता पाठक ने संभाली। मीडिया और सोशल मीडिया को यह खबर भा गई, इसकी खूब चर्चा हुई। प्रमुख चैनलों ने भी इस खबर को स्थान दिया। गोमती नदी के किनारे छठ पूजा स्थल पर ओल्ड काइट फ्लाइंग एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

देखें वीडियो :


आसमान में उड़ती रंग बिरंगी पतंगों पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कमल के फूल के चित्र बने हुए थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पतंग उड़ाना शुरू किया तो बमुश्किल पांच मिनट में ही दो पेंच भी काट दिए। जब उनसे पूछा कि किसके पेंच काट रहे है तो चुटकी ली कि विरोधी दल भी तो पतंग उड़ा रहे हैं, उनकी ही काट रहे हैं। हालांकि तुरंत ही ये भी कह दिया कि इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वह मंत्री नहीं थे, तब शाम को अक्सर लखनऊ में इकट्ठा होकर पतंग उड़ा लेते थे लेकिन अब व्यस्तता है तो नहीं कर पाते। उन्होंने कहा, ‘आज बहुत अच्छा लगा डोर पकड़कर. पुराने दिन याद आ गए. पतंग को नचाना टेढ़ा काम है, हम नचा भी लेते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here