HIT ** (News Rating Point) 15.08.2015
इस सप्ताह स्वराज अभियान के तहत जय किसान आंदोलन की अगुवाई और गिरफ्तारी के चलते योगेन्द्र यादव चर्चा में रहे. योगेंद्र यादव को सोमवार देर रात 12 बजे के बाद दिल्ली पुलिस ने विधायक पंकज पुष्कर और अन्य समर्थकों समेत जंतर-मंतर से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को इसके विरोध में प्रशांत भूषण ने याचिका डाल दी. हाईकोर्ट ने पुलिस को गिरफ्तार लोगों को देरी से पेश करने पर फटकार लगाई. इस पर पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया कि योगेंद्र सहित सभी 83 लोगों को रिहा कर दिया गया है. जंतर-मंतर पर जय किसान आंदोलन की सभा खत्म करने के बाद योगेंद्र समर्थकों के साथ उस हल को लेकर धरने पर बैठे थे, जिसे वह रेसकोर्स क्लब में किसान स्मारक के रूप में रखना चाहते थे. इस बीच पुलिस ने अनुमति खत्म होने की बात कहकर सभी को उठने के लिए कहा. योगेंद्र ने विरोध जताया तो पुलिस सभी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर संसद मार्ग थाने ले गई. खबर की चर्चा इस लिए भी बढ़ गयी कि अरविन्द केजरीवाल और आप पार्टी ने योगेन्द्र का समर्थन किया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)