[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Yogi_Adityanath” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 12.03.2016
अभिनेता अनुपम खेर के बयान के चलते सांसद योगी आदित्यनाथ इस सप्ताह चर्चा में आये. अनुपम खेर ने रविवार को कोलकाता में ‘बढ़ती असहिष्णुता’ के मुद्दे पर हुई चर्चा में कहा था कि योगी आदित्यनाथ और साध्वी बकवास करते हैं और उन्हें बीजेपी से बाहर निकालकर जेल भेज दिया जाना चाहिए. अनुपम खेर का यह भाषण वायरल हो गया था और पूरे देश में इसकी चर्चा हुई, जिसमें अनुपम खेर ने जबरदस्त तरीके से भाजपा का पक्ष लिया लेकिन कहा कि साध्वी और योगी को पार्टी से बाहर कर दिया जाना चाहिए. इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनुपम खेर रियल लाइफ के विलन हैं. आदित्यनाथ ने कहा,’सबको पता है कि विलन का कैरक्टर कैसा होता है. अनुपम खेर न सिर्फ रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी विलन हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ESjsLUtui5o” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=tubgQ0Vkpzk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=MZ6s82SRV7Q” width=”400″ height=”300″]