​Madan Chauhan Samajwadi Party

0

HIT **** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में मदन चौहान को मनोरंजन कर विभाग का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. गढ़ मुक्तेश्वर, गाजियाबाद से विधायक 59 साल के मदन चौहान 14वीं विधानसभा में पहली बार विधायक चुने गए थे. विधायकी में यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है. मेरठ कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने वाले मदन चौहान नोएडा, गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं. वे विधानसभा की कई समितियों में सदस्य रह चुके हैं. अखिलेश यादव की सरकार में वे पहली बार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं. गढ़ से तीन बार के विधायक मदन चौहान को स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री बनाकर तीन निशाने साधे गए हैं. देवबंद से विधायक और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेन्द्र सिंह राणा के निधन के बाद राजपूत कोटा पूरा कर लिया गया है. मदन को पूर्व सपा सांसद अमर सिंह का नजदीकी भी माना जाता रहा है. उन्हें मंत्री बनाने से अमर सिंह भी खुश. तीसरा, दादरी कांड से नाराज राजपूतों के गुस्से पर पानी डालने की कोशिश और भाजपा के संगीत सोम जैसे बड़बोले नेताओं को जवाब देने की तैयारी. काबिले गौर है कि मदन भी उसी सरधना क्षेत्र के मदारपुरा गांव के रहने वाले हैं, जहां से संगीत सोम विधायक हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here