​Vasundhara Raje BJP

0
FLOP * (News Ratin​​g Point) 22.08.2015
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 3300 वॉर्डों में से 1426 पर जीत हासिल की. लेकिन सूबे की सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ और धौलपुर में ही बीजेपी हार गई. उनकी ये हार चैनलों पर भाजपा की इस जीत पर भारी पड़ी. चैनलों ने इस हार को प्रमुखता से दिखाया. झालावाड़ में दो और धौलपुर की तीन स्थानीय लोकल बॉडीज़- बदी, धौलपुर और राजाखेड़ा में कांग्रेस को जीत मिली. वसुंधरा झालावाड़ से ही विधायक हैं. वहीं धौलपुर के पूर्व शाही परिवार से भी उनका नाता है. झालावाड़-बारन लोकसभा सीट से वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह सांसद हैं. बारन जिले के स्थानीय निकायों में भी कांग्रेस को जीत मिली है.
​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here