Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0

HIT * (News Rating Point) 02.05.2015
लखनऊ में अचानक जनसुनवाई में पहुँचने और लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने, डाक्टरों को फटकार लगाने के लिए इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चर्चा में रहे. नेपाल भूकंप में त्वरित गति से सहायता करने के उनके प्रयासों की सबने तारीफ़ की. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रशंसा की.  इस सप्ताह अखिलेश ने मरीजों की उपेक्षा करने वाले संवेदनहीन डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुछ चिकित्सक स्वयं को कानून से ऊपर समझते हैं. परंतु वे यह भूल जाते हैं कि कानून सभी के लिए समान है.’’ अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘जनता की उपेक्षा करने तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ना करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाए.’’  इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रविवार को चेताया कि भूकंप की त्रासदी प्रकृति की चेतावनी है, जिसे समझते हुए हर हाल में पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास करना होगा. मजूदर दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही है, लेकिन यह भी सच है कि उन योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. जब तक जनता को यह पता नहीं होगा कि समाजवादी सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं हैं, तब तक उसका लाभ सरकार और पार्टी को कैसे मिलेगा.” अखिलेश ने यह भी कहा, “कुछ लोग बहुत चतुर हैं. वे हमारी योजनाओं को अपना बताकर लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं, इसीलिए कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी.” लेकिन एक अजीब वाकया भी मुख्यमंत्री के साथ हुआ किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत चेकों का वितरण करने के दौरान एक महिला ने उनसे कहा कि मैं आपकों नहीं जानती. अखिलेश ने बांदा में कहा कि दिल-दिमाग से मजबूत किसानों को खुदकशी के बारे में कतई नहीं सोचना चाहिए. इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस ने पहले पन्ने पर खबर छापी कि उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी को दिल्ली में यूपी सदन में रहने के लिए कमरा नहीं मिला. तीन-तीन दिन बार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करने की कोशिश के बावजूद बात नहीं हो पायी.

(ज़्यादातर अखबारों, चैनलों और वेबसाइट्स के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here