FLOP * (News Rating Point) 02.05.2015
यह सच है कि भूकंप की जानकारी सबसे पहले गृह मंत्री को होनी चाहिए लेकिन उन्हें भूकंप के बारे में नहीं पता चल सका. उन्हें यह सूचना खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी. राजनाथ सिंह ने बड़ी साफगोई से लोकसभा में भूकंप की स्थिति पर हुई चर्चा के दौरान राहत कार्यों की जानकारी देते वक्त स्वीकार किया कि गृहमंत्री के नाते उन्हें पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए थी, लेकिन पीएम के पास पहले ही सूचना थी और उन्होंने ही इसकी जानकारी दी. साथ ही बांदा में राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसान केंद्र सरकार से कर्ज माफी की उम्मीद न करें, क्योंकि ऐसा संभव नहीं है. उन्होंने दो टूक कहा कि हम किसानों की आंखों में धूल नहीं झोंकना चाहते हैं, इसलिए साफ-साफ कह रहे हैं कि कर्ज माफ नहीं कर पाएंगे.
(ज़्यादातर अखबारों, चैनलों और वेबसाइट्स के आधार पर.)