HIT ** (News Rating Point) 06.06.2015
इस सप्ताह कन्नौज के इत्र उद्योग और क्रिकेट की घोषणाओं के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि यूपी के इत्र उद्योग की खुशबू अब दुनिया भर में फैलेगी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फ्रांस के ग्रासे शहर से लौटने के बाद इत्र उद्योग के विकास के लिए सोमवार को कई घोषणाएं की. उन्होंने कन्नौज में एक इंटरनैशनल इत्र म्यूजियम और इत्र पार्क बनाने की घोषणा की. सीएम इत्र उद्योग के विकास के लिए फ्रांस दौरे पर गए थे. उन्होंने सोमवार को बताया कि जल्दी ही कन्नौज और फ्रांस के ग्रासे शहर के बीच पारस्परिक व्यापारिक अनुबंध साइन किए जाएंगे. इत्र उद्योग की जानकारी करने के लिए छात्रों को 10 से 15 के समूह हर साल की ट्रेनिंग करने के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी सरकार प्रदेश में खेलों के लिए अवस्थापना सुविधाएं यथासंभव बढ़ाएगी. अन्य राज्यों की राजधानियों की तुलना में लखनऊ में सबसे अच्छी खेल सुविधाएं होंगी. लखनऊ में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इनडोर स्विमिंग पूल का निर्माण अगले साल पूरा हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन जाने और कानपुर के ग्रीन पार्क में जरूरी अवस्थापना सुविधाएं मुहैया कराकर इन दोनों शहरों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन का सिलसिला शुरू हो जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा की तारीफ़ करने की वजह से भी अखिलेश यादव ने सुर्खियाँ बटोरी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)