HIT * (News Rating Point) 09.01.2016
उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस सप्ताह चर्चा में रहे. उन्होंने होटल आईटीसी मुगल में सोमवार को प्रथम उत्तर प्रदेश प्रवासी सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह आयोजन 6 जनवरी तक चला. प्रवासी सम्मेलन के शुभारंभ पर 13 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. इसके बाद अगले दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को एमओयू का री-प्ले ताजमहल में किया. हालांकि इससे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के साथ एएसआई एक्ट के नियमों को भी उल्लंघन हुआ. इस दौरान उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड्स भी हथियारों के साथ मौजूद रहे और पूरी फ्लीट ताज के गेट तक पहुंची, जबकि अपनी कार ले जाने के चक्कर में ही बीते साल अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का ताजमहल का दौरा कैंसिल हो गया था. प्रवासी सम्मेलन के सा-साथ इस खबर को भी अखबारों, चैनलों ने प्रमुखता से लिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=qvb3boD79Kk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=RcDPPK8Xlms” width=”400″ height=”300″]