HIT ** (News Rating Point) 04.04.2015
मौसम की आपदा से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उठाये गए कदम, अनपरा डी का लोकार्पण जैसी सकारात्मक खबरों से अखिलेश यादव चर्चा में रहे लेकिन उत्तर प्रदेश प्रान्तीय लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परिक्षा का पर्चा लीक होने की खबरों ने उत्तर प्रदेश की छवि को धक्का लगाया.
सीएम अखिलेश यादव ने 31 मार्च तक किसानों को बीमा के एवज में भुगतान करने निर्देश बीमा कंपनियों को दिए हैं. इसके लिए फसल की उपज का आकलन कर बीमा कंपनियों को आंकड़ा उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही उन्होंने जायद फसलों के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. – नवभारत टाइम्स
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेमौसम बारिश और ओलों से पीड़ित किसानों के बैंक ऋण की क़िस्त को एक साल के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश दिया है. – अमर उजाला
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को दोपहर में अनपरा डी इकाई का लोकार्पण किया. 1000 मेगावाट क्षमता की इस यूनिट में फिलहाल 500 मेगावाट तक बिजली उत्पादन होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही 1420 मेगावाट की अनपरा ई इकाई की स्थापना की जाएगी. इसके लिए फिजिबिलिटी टेस्ट के निर्देश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के साथ ही सोनभद्र जिले को तोहफा देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बडे़ पैमाने पर ऊर्जा उत्पादन करनेवाले इस जिले को दो घंटे अतिरिक्त बिजली दी जाएगी. – हिंदुस्तान
1000 मेगावाट क्षमता वाले इस पावर प्लांट से फिलहाल प्रदेश को 500 मेगावाट बिजली मिलेगी. 500 मेगावाट की दूसरी यूनिट से उत्पादन जून तक शुरू हो जाने की उम्मीद है. – नवभारत टाइम्स
बिजली की किल्लत झेलने वाले उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को इस क्षेत्र में एक छलांग उस समय लगा दी जब 500 मेगावाट (मेवा) की अनपरा डी परियोजना चालू हो गयी. इससे बिजली की कमी को दूर करने में काफी मदद मिलने की सम्भावना है. - सहारा समय
उत्तर प्रदेश प्रान्तीय लोक सेवा आयोग (यूपी-पीसीएस) की प्रारम्भिक परीक्षा का पहला पर्चा रविवार को लीक होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई. – एनडीटीवी
उत्तर प्रदेश प्रान्तीय लोक सेवा आयोग यानी यूपी पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा का पहला पर्चा कल लीक होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरी परीक्षा आज रद्द कर दी गई. - ज़ी न्यूज़
प्रदेश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो जाने के बाद विपक्षी दलों ने सारे मामले की सीबीआइ जांच कराए जाने और आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव की बर्खास्तगी की मांग की है जो इस प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा में ही जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था लागू कर देने के लिए 2013 में विवादों में घिर गए थे. – जनसत्ता
प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले की पुष्टि के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को इस परीक्षा को रद्द करवा दिया. माना जा रहा है कि मामले को बढ़ने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने ऐसा किया. बताया जा रहा है कि पर्चा पांच लाख रुपये तक में बिका है. – आजतक
जानकारों का कहना है कि पेपर लीक मामले में सरकार की किरकिरी होने और प्रतियोगी छात्रों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हस्तपेक्ष किया. उन्होंने परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद यह फैसला लिया गया है. – हिंदुस्तान
सीएम अखिलेश को भी भारी पड़ी सपाइयों की हुड़दंगई- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सत्ता का नशा किस कदर चढ़ा हुआ है इसकी बानगी मुजफ्फरनगर में देखने को मिली. यहां आने के लिए वो हेलिकॉप्टर से शहर से सटी हवाई पट्टी पर उतरे. मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सपा के नेता वहां पहले से ही मौजूद थे. इन नेताओं को रनवे से बाहर अखिलेश से मुलाकात करनी थी. लेकिन ये लोग धीरज नहीं रख पाए और सीएम से पहले मुलाकात करने के चक्कर में धक्का-मुक्की करने लगे. पार्टी कार्यकर्ताओं की ये अनियमितता देखकर अखिलेश यादव का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ साथ वहां मौजूद अधिकारियों की भी क्लास लगाना शुरू कर दी. – दैनिक जागरण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों की दुर्दशा के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और पुलिस भर्ती आंदोलन के लिए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा गन्ना किसानों की दुर्दशा के लिए केंद्र द्वारा चीनी आयात करना और अन्य नीतियां जिम्मेदार हैं. – हिंदुस्तान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आश्वस्त किया है कि मौजूदा पेराई सत्र के दौरान जब तक गन्ने की फसल खेतों में खड़ी है, तब तक प्रदेश की कोई चीनी मिल अपना परिचालन बंद नहीं करेगी. – बिजनेस स्टैण्डर्ड
Soon after inaugurating the 500 M W Thermal power plant in Bundelkhand, chief minister Akhilesh Yadav said that there is no confrontation with Centre now. – The Times of India
Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav on Tuesday dedicated a 500-megawatt (Mw) unit of the Anpara D thermal power project in Sonbhadra district. The unit belongs to the state-owned Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam. – Business Standard
Chief Minister Akhilesh Yadav said BJP did not fulfil even a single promise it had made during last year’s Lok Sabha elections and just like electricity, the party-led Central government was “giving shocks to people”. - Daily News & Analysis
The CM has also summoned Chairman of UPPSC Anil Yadav. The action has been taken after preliminary report of the Special Task Force of Uttar Pradesh Police. The PCS paper was leaked yesterday just before the start of the examination. – The New Indian Express
Government sources say Chief Minister Akhilesh Yadav was miffed over the commission’s initial stand denying any leak in spite of the fact that the UP police chief had confirmed it on Sunday afternoon. – The Hindu
“The General Studies (Paper I) has been cancelled,” a senior UP government official said after an emergency meeting convened by Chief Minister Akhilesh Yadav to take stock of the situation. – The Financial Express
माँगी डीजीपी पर केस चलाने की अनुमति – नवभारत टाइम्स
डीजीपी के खिलाफ माँगी अभियोजन की स्वीकृति – दैनिक जागरण
डीजीपी एके जैन पर केस मंजूरी सरकार – अमर उजाला
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एसिड अटैक की घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं. ऐसी घटनाओं के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही एसिड अटैक का शिकार होने वाली महिलाओं की सरकार पूरी मदद करेगी. – हिंदुस्तान
फैब की घटना को देखते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने डीजीपी और प्रमुख गृहसचिव को निगरानी रखने को कहा है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मॉल्स, शो रूम, दुकानों आदि के ट्रायल व चेंजिंग रूम में गुप्त कैमरे पाए जाने या वीडियो रिकाॅर्डिंग की घटना सामने आने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. – अमर उजाला