[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Amar_Singh_%28politician%29″ target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT 1/2* (News Rating Point) 02.07.2016
यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन्स कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन पर आरोप लगाने की वजह से अमर सिंह इस सप्ताह चर्चा में रहे. ट्रम्प ने आरोप लगाया कि हिलेरी ने इंडो-यूएस सिविल न्यूक्लियर डील पर सपोर्ट करने के लिए भारतीय नेताओं और कुछ इंस्टीट्यूट्स से पैसे लिए. मीडिया रिपोर्ट में दावा कि हिलेरी ने अमर सिंह से डील पर सपोर्ट के लिए 25 करोड़ रुपये लिए. हालांकि यह आरोप थे लेकिन इन आरोपों ने एक बार फिर अमर सिंह को बड़े मंच पर चर्चा में ला दिया. ट्रम्प ने ये आरोप लगाते हुए बाकायदा 35 पेज की बुकलेट छपवाई है. ट्रम्प के ये आरोप पहले से पब्लिक डोमेन में हैं. इन्हें सभी लोग जानते हैं. हिलेरी पहले भी कई बार इन आरोपों से इनकार कर चुकी हैं. अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, “ट्रम्प का आरोप है कि 2008 की शुरुआत में सपा नेता अमर सिंह ने 10-50 लाख डॉलर के बीच की रकम हिलेरी फाउंडेशन को दी थी.” ट्रम्प ने अपने कैम्पेन के दौरान ये भी आरोप लगाए कि सितंबर 2008 में अमर यूएस दौरे पर आए थे. इसमें उन्होंने इंडो-यूएस सिविल न्यूक्लियर डील के लिए लॉबिंग की थी. तब सीनेटर रहीं हिलेरी ने अमर को भरोसा दिलाया था कि डेमोक्रेट्स डील का विरोध नहीं करेंगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=YjOLJLoVBx0″ width=”400″ height=”300″]