Amit Shah BJP

0

FLOP ** (News Rating Point) 02.05.2015
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस सप्ताह पश्चिम बंगाल के नगर निकाय चुनावों में जबरदस्त हार, अपने बडबोले नेताओं का न कंट्रोल कर पाने और भाजपा की सदस्यता दस करोड़ पार कर जाने के चलते चर्चा में रहे. बांग्लादेशी हिन्दू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का उनका बयान काफी चर्चित हुआ. पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी की हार चर्चा का विषय इसलिए भी बनी कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में उतने वोट भी नहीं मिले, जितने सदस्यों का दावा भाजपा कर रही थी. एनडीटीवी के पोर्टल पर मनोरंजन भारती ने लिखा- अमित शाह ने सीधे इस चुनाव में प्रचार तो नहीं किया मगर इससे पहले उनकी रैलियां कोलकोता में भी हुई और स्थानीय चुनाव के दौरान वे बंगाल के आस पास ही थे. अमित शाह पिछले दिनों उत्तर पूर्व में काफी सक्रिय रहे और वहीं से चुनाव पर नजर रखे हुए थे. टारगेट बंगाल के तहत बीजेपी को लगता था कि वो बंगाल के स्थानीय चुनाव में अपनी उपस्थिति का अहसास करा पाएंगे मगर उनकी रणनीति मात खा गई. एक तो शारदा मामले को तूल दिया गया और ममता बनर्जी सरकार के मंत्रियों की गिरफ्तारी और ममता के नजदीकी लोगों की धर पकड़ कर दबाब बनाने की कोशिश की. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और ममता को भी भ्रष्ट साबित करने की कोशिश की. बंगाल की जनता को यह नागवार गुजरा क्योंकि उसने हवाई चप्पल और सूती साड़ी पहनने वाले मुख्यमंत्री पर लगाए गए इन आरोपों को नकार दिया.
एनडीटीवी की वेबसाइट पर राना अयूब ने लिखा- “Ebar didi gele, dada aashbe (Didi will be thrown out, Shah will reign)” shouted BJP party workers as Amit Shah held rallies in Kolkata in December last year. Shah, fresh from the success of the Lok Sabha elections followed by the BJP’s victory in Maharashtra, had claimed that Mamata Banerjee, the Chief Minister of West Bengal would be routed soon. Yesterday, Ms Banerjee’s Trinamool Congress swept to victory in  the Kolkata Municipal Corporation polls, bagging as many as 114 of the 144 wards of the Kolkata Municipal Corporation. This election for local bodies was seen as the semi-final to next year’s state election – and the Trinamool won by a huge margin, a victory which allowed party MP Derek O’Brien to take a dig at the BJP tweeting, “#BengalVerdict 92 municipalities counting on.Trinamool sweeping. BJP finishing 4th with zero…gas balloon gone phuuuush”

( एबीपी न्यूज़, आज तक, आईबीएन-7, नवभारत टाइम्स, देशबन्धु, Sanjeevni Today, पंजाब केसरी, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, प्रभात खबर, Oneindia, महानगर टाइम्स, ज़ी न्यूज़, हिंदुस्तान, The Indian Express, Economic Times, Times of India, The Hindu सहित तमाम चैनलों, अखबारों, वेबसाइट्स और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here