HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
आनंद भदौरिया इस सप्ताह समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के वजह से चर्चा में आये. लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद भदौरिया को सीतापुर से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है. पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद भदौरिया को निकाल दिया था. बाद में सपा मुखिया मुलायम सिंह ने उनको माफ कर वापस ले लिया और सार्वजनिक तौर पर उनसे करीबी जाहिर करते हुए तारीफ भी की. अब इनाम देते हुए पार्टी से एमएलसी का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7s4ZciagE7s” width=”400″ height=”300″]