Arvind Kejriwal AAP

0

FLOP ** (News Rating Point) 06.06.2015
इस सप्ताह भी अरविन्द केजरीवाल की डगर आसान नहीं रही. आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा कथित रूप से एंटी करप्शन ब्रांच के लिए जासूसी के हाई एंड उपकरण खरीदने की खबर आने के बाद बीजेपी ने शनिवार को फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. वॉटर कैनन चलाने के दौरान ईस्ट एमसीडी के पूर्व मेयर बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तीरथराम हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को भी मामूली चोटें लगीं. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को डीपी एक्ट के तहत हिरासत में लेकर छोड़ दिया. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और साउथ दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में शनिवार सुबह बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए केजरीवाल के घर जा पहुंचे. करीब 500 प्रदर्शनकारी यहां पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान इन लोगों ने सीएम केजरीवाल का पुतला भी फूंका. इसके अलावा उप राज्यपाल केजरीवाल की जंग का सिलसिला जारी रहा. इसके साथ ही अखबारों में खबर छपी कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की अपने राज्य की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) में उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी तैनात करने की चाहत पूरी नहीं होने वाली. पुलिस अधिकारियों की कमी का हवाला देकर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर पुलिस अधिकारी देने से अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. अखबारों ने लिखा कि केजरीवाल बिहार से पुलिस अफसर लायेंगे और अगले दिन चैनलों ने ये भी खबर चलाई कि बिहार के कुछ पुलिस अफसरों ने भी दिल्ली जाने से इनकार कर दिया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here