[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Asha_Kumari_(politician)” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ** (News Rating Point) 02.07.2016
हिमाचल प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा विधायक आशा कुमारी इस सप्ताह पंजाब का प्रभारी बनने की वजह से चर्चा में आयीं. लेकिन प्रभारी बनने के साथ ही उनपर आरोपों की झड़ी लग गयी. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने 60 बीघा सरकारी जंगल की जमीन अपने पति विजेंद्रर सिंह को गैर कानूनी ढंग से आवंटित कराई. आशा कुमारी चंबा के राजघराने से तालुल्क रखती हैं. 1998 में हुए इस मामले में उनके पति भी आरोपी थे लेकिन सुनवाई के दौरान उनकी मौत हो गई थी. चंबा की अदालत ने आशा कुमारी को फरवरी 2016 में दोषी करार दिया था. आशा से पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ को राज्य का प्रभारी बनाया गया था लेकिन 1984 दंगों के दाग की वजह से उन्हें पद छोड़ना पड़ा. वहीं, आशा कुमारी ने खुद पर लग रहे आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘बीजेपी की आदत ही आरोप लगाना है.’
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=GSqB36lwg7I” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=x5UEIQ0NKvc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=NGUBOA42uzs” width=”400″ height=”300″]