उपचुनाव में आज़म खान की धूम, अखबारों ने न्यूज़ रेटिंग बढ़ाई

0

नितिन श्रीवास्तव
लखनऊ। एक बड़े अरसे के बाद आजम खान खबरों में हैं लेकिन सकारात्मक तरीके से। लखनऊ के अखबारों ने आज़म खान के प्रचार, भाषण और बयानों को तरजीह दी है। आजमगढ़ और रामपुर दोनो जगह आज़म के प्रचार की खबरें छापी हैं। लखनऊ में अमर उजाला को छोड़कर ज्यादातर अखबारों ने आज़म खान की खबर को प्रमुखता से लिया है।
नवभारत टाइम्स ने मनीष श्रीवास्तव की खबर पेज एक बॉटम लगाई है। खबर का अंदाज़ इतना खूबसूरत है कि आप पढ़ते चले जाएंगे…. रात के सवा नौ बज रहे हैं। रामपुर के शाहबाद के तकिया मोहल्ले में पूर्व मंत्री आजम खां लोगों से मुखातिब हैं। 27 महीने उन्होंने जेल में कैसे गुजारे, उसका दर्द मंच पर ही छलक रहा है। कह रहे हैं ‘वे हमारी स्याह रातें थीं, हम, हमारी बीवी और बेटा तन्हा कोठरी में अलग-अलग थे। जेल की कोठरी में एक-एक रात एक बरस सी लगती थी । रामपुर का यह उपचुनाव हारें या जीतें, सरकार नहीं बदलेगी लेकिन इस चुनाव से मालूम हो जाएगा कि रामपुर के लोगों की हिस्स (सेंस) जिंदा है या मर चुकी है।’ सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए आजम अब तक छह सभाएं कर चुके हैं। हर भाषण में वह जेल में गुजारे दिनों की दास्तान सुना रहे हैं।

 

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा – For the June 23 Rampur Lok Sabha bypoll, the BJP is banking on the Yogi Adityanath government’s policies and development work. But it faces an uphill battle in a constituency that is considered the bastion of Samajwadi Party (SP) leader Azam Khan.
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा – Azam Khan, who is out on bail, appealed for votes for Dharmendra Yadav, the SP candidate in the Azamgarh Lok Sabha bypoll scheduled for June 23.
Azam Khan was accompanied by his son Abdullah Azam, the SP MLA from Swar in Rampur.
“The atrocities which I had to face will be remembered. We were in jail for 27 months. We were forced to rub our heels and bow our heads, but we didn’t,” he said.
The former minister said he didn’t come to talk about his suffering.
Claiming that the country was passing through a difficult phase, Azam Khan alleged hate was being created and people were afraid to live in each other’s mohallas (localities).
द प्रिंट ने लिखा – “Dictatorship will be better than the present situation prevailing in the state. The state government is working in an autocratic manner,” the SP leader who recently got released from jail following the Supreme Court order told newspersons at the Bareilly airport here.
“Allegations like having stolen hen and goat, robbing a liquor shop were levelled against me and my family. In such a situation, you yourself can understand the level of the government’s functioning ,” Khan, who had been in Sitapur Jail for 27 months, said.
एबीपी न्यूज ने लिखा – आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए डुगडुगी तो पहले ही बज गई थी….रण सज गया था…लेकिन सपा को इंतजार था आजम खान का…और जब वो उपचुनाव के भंवर से सपा को उबारने के लिए आजमगढ़ पहुंचे…तो मानो सपा की प्रतीक्षा खत्म हो गई थी….मंच पर खड़े होकर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए वोट मांगे…लेकिन जुबां पर 27 महीने का वो दर्द बाकी रहा।
जनसत्ता ने आज़म की बात को ऐसे व्यक्त किया – आजम ने अपने संबोधन में कहा कि अगर मुझपर मुकदमा ही लिखवाना था तो कम से कम ताजमहल या कुतुब मीनार चोरी का लिखवा देते। लेकिन उन्होंने मुझपर किताबों की चोरी और फर्नीचर की चोरी के मुकदमे लादे।
इंडिया टीवी ने लिखा – आजम ने कहा कि सूबे की सरकार तानाशाही भरे अंदाज में काम कर रही है। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन पर और उनके परिवार पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, शराब दुकान लूटने जैसे आरोप लगाये हैं। आजम ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।
दैनिक भास्कर ने लिखा – अग्निपथ पर आजम खान ने कहा, “माहौल बिगड़ा है। बिहार की आग यूपी आ गई है। मुल्क संगीन दौर से गुजर रहा है। इंसानों के बीच नफरत पैदा की जा रही है। लोग एक-दूसरों के मोहल्लों में रहने से डरने लगे हैं। अग्नि पर लोग चल रहे हैं। हिंदुस्तान ने बहुत बुरे दिन देखे हैं। बहुत छल हुआ, अब भी छले जा रहे हैं। इस आग में किस-किस को निशाना बनाया जाएगा, होशियार रहने की जरूरत है।” आजमगढ़ में आजम खान आठ साल बाद किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। उनके साथ बेटे अब्दुल्ला आजम भी हैं। यहां 23 जून को लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग है।
न्यूज़ 18 ने लिखा – Azam Khan ने Rampur Loksabha Bypolls को लेकर कहा की जनता काम पर देगी उनका साथ। अपने विरोधी पर उन्होंने किया बड़े नेता होने का तंज। कांग्रेस के उपचुनाव की रेस से बाहर होने पर कर दिया कमेंट।
TV9 भारतवर्ष ने लिखा – सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने कहा कि हम पर कैसे-कैसे चोरी के इल्जाम लगे, मेरा गुनाह यही कि हम मुसलमान हैं. मेरे दामन पर कोई दाग नहीं है. मैं 27 महीने की तन्हाई काटकर आया हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here