वाराणसी। विषय चाहे जो हो लेकिन हमेशा से बनारसियों का अपना निराला अंदाज़ रहता है। सेना भर्ती की नई स्कीम को लेकर बनारस के व्यापारी खुद ही अग्निवीर बन गए हैं। दैनिक जागरण ने इस खबर को वाराणसी संस्करण में प्रमुखता से छापा है।
विषय चाहे जो हो लेकिन हमेशा से बनारसियों का अपना निराला अंदाज़ रहता है। हिंसा के खिलाफ बनारसी खुद ही अग्निवीर बन गए हैं। दैनिक जागरण ने इस खबर को वाराणसी संस्करण में प्रमुखता से छापा है।#Agnipath #Varanasi@SatishBharadwaj @ashutoshvshukla
👇https://t.co/dX1gYK0N9l— News Rating Point (@newsratingpoint) June 20, 2022
लिखा है कि वाराणसी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों को शह देने वाले राजनीतिक दलों का व्यापारी बहिष्कार करेंगे। अपनी दुकानों में डंडे-सीटी रखेंगे ताकि उपद्रव की स्थिति में खुद अग्निवीर बनकर उपद्रवियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। महानगर उद्योग व्यापार समिति की रविवार को मलदहिया में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पिछले दिनों उपद्रव के दौरान इंग्लिशिया लाइन के कारोबारियों व काशी विद्यापीठ के छात्रों द्वारा उपद्रवियों को खदेड़ने की सराहना की गई।
व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में है। बावजूद इसके कुछ लोगों के बहकावे में आकर मुट्ठी भर लोग उपद्रव कर रहे हैं। सरकार इसकी गहनता से जांच कराए।