FLOP * (News Rating Point) 09.05.2015
पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा अपने मंत्रालय के अधीन आनेवाले सार्वजनिक उपक्रमों के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व निधि यानी सीएसआर फंड के दुरुपयोग के मामले को लेकर पहले सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका की खबर और उसके बाद मंगलवार को याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के इन्कार के चलते चर्चा में रहें. याचिका में आरोप लगाए गए थे कि बेनी के स्टील मंत्री रहते हुए मंत्रालय के पीएसयू का ज्यादातर सीएसआर फंड उनके चुनाव क्षेत्र रहे गोंडा और उनके गृह नगर बाराबंकी में खर्च हुआ. यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता आरके तिवारी ने दायर की थी, जिसमें मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता का कहना था कि अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व मंत्री ने अपने मंत्रालय की सीएसआर की राशि का यूपी के दो जिलों गोंडा और बाराबंकी में ही इस्तेमाल किया है. ये दोनों जिले पूर्व मंत्री के क्षेत्र में आते हैं. गोंडा उनकी संसदीय सीट है जबकि बाराबंकी के वह रहनेवाले हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दायर करने को कहा.
(अखबारों, चैनलों और वेबसाइट्स के आधार पर)